मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen Crime News: आशिक के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, वारदात का सनसनीखेज खुलासा - रायसेन में मर्डर केस

रायसेन के थाना गौहरगंज की पुलिस ने बीजोर घाटी जंगल में अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Accused arrested in Raisen
रायसेन में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2023, 11:04 PM IST

रायसेन।जिले के गोहरगंज में पुलिस ने बीजोर घाटी जंगल में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. शख्स की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. पति की हत्या कर पहचान छुपाने के लिये सर को पत्थर से कुचल दिया और शव के कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर चले गए. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था.

ऐसे हुई हत्या:गोहरगंज पुलिस को सूचना मिली कि बीजोर जंगल में रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में खून से लहुलूहान पड़ा मिला. थाना प्रभारी गोहरगंज एसआई आरके चौधरी और टीम के प्रयासों से अज्ञात मृतक की पहचान रामगोपाल पिता धनलाल मीना के रुप में हुई. जो आनन्द नगर झुग्गी पिपलानी के रहने वाला था. आस-पास मोहल्ले वालो से बातचीत के आधार पर मृतक की पत्नी की दोस्ती राजेश मीना नाम के व्यक्ति से होने की जानकारी लगी. मृतक की पत्नी सुनीता के दोस्त राजेश मीना व अन्य दोस्तों से पूछताछ की. राजेश मीना पर शंका गहराने पर सख्ती से पूछताछ की गई. जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए विगत 14-15 वर्षों से मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रह था. प्रेम प्रसंग का रोड़ा बनने के कारण प्रेमिका मीना और प्रेमी राजेश मीना ने उसके पति को दारू पिलाया. उसके बाद जगंलो में मृतक को लाकर पत्थर से सिर कुचलकर वारदात को अंजाम दिया गया.

एमपी क्राइम से जुड़ी खबरें यहा पढ़ें:

दोनों आरोपी गिरफ्तार: एसडीओपी मनजीत सिंह ने कहा कि "20-30 लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ की गई. इनमें एक शख्स पर संदेह हुआ, जो राजेश मीना था. महिला से कई वर्षों से दोस्ती थी. उसके साथ आना-जाना लगा रहता था. इनको लोगों ने देखा था जबकि आरोपी राजेश मीना से पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया. पत्नी और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने कहा था कि उसको कहीं दूर ले जाकर हत्या कर जिसका पहचान न हो सके. अब दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details