रायसेन/सतना।रायसेन में एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 में कोरोना संक्रमित मरीज मिला. इसके बाद लोगों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज में जब संक्रमण के लक्षण देखे गए तो उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा गया, जिसके बाद मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसी के साथ सतना में भी 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ओमिक्रॉन देश में हो रहा सक्रियः स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अगर मानें तो हाल ही में कोरोना का अपडेट वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में सक्रिय हो रहा है और इससे संक्रमित होने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए अस्पताल तैयारःजिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एके शर्मा ने बताया कि "कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में बेहतर प्रबंधन किए गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट के साथ 136 वेंटीलेटर उपलब्ध है. आईसीयू वार्ड को रनिंग कंडीशन में रखा गया है, जहां पर मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा."