मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी गई मायके तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे - Raisen wife went to maternal home

रायसेन के सलामतपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर अपनी पत्नी के 6 महीने से मायके में रहने से परेशान एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. (raisen angry young man climbed on mobile tower)कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर युवक को टॉवर से उतारा जा सका.

raisen angry young man climbed on mobile tower
पत्नी गई मायके तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

By

Published : Dec 22, 2022, 10:47 PM IST

पत्नी गई मायके तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

रायसेन। जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले अम्बाडी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. (raisen angry young man climbed on mobile tower) 6 महीने पहले मायके गई पत्नी के मायके से ना आने से नाराज होकर युवक बीएसएनएल मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर से उतारा जा सका.

मौके पर भीड़:यह मामला रायसेन के सलामतपुर थाना इलाके का है. यहां पर एक युवक की पत्नी विवाद होने के बाद पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी. इसी से परेशान युवक बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और शोर मचा कर पत्नी को वापस बुलाने की मांग करने लगा. युवक को टॉवर पर चढ़ा हुआ देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की सूझबूझ के चलते युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा जा सका और सभी ने राहत की सांस ली.

टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, घंटों तक पुलिस-ग्राामीणों को छकाया

पुलिस ने उतारा नीचे:सलामतपुर पुलिस ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा हो जाने के बाद विष्णु नामक युवक की पत्नी 6 महीने पहले मायके चली गई है और वहीं रह रही है. इसी बात से युवक परेशान चल रहा है. इसलिए वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और पत्नी को वापस बुलाने की बात करने लगा. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक छलांग ना लगा दे इसका ध्यान रखते हुए उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा. युवक को आश्वासन दिया गया है कि पत्नी से बात कर इस मामले को सुलझाया जाएगा इसके बाद वह नीचे उतरा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details