रायसेन। जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले अम्बाडी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. (raisen angry young man climbed on mobile tower) 6 महीने पहले मायके गई पत्नी के मायके से ना आने से नाराज होकर युवक बीएसएनएल मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर से उतारा जा सका.
मौके पर भीड़:यह मामला रायसेन के सलामतपुर थाना इलाके का है. यहां पर एक युवक की पत्नी विवाद होने के बाद पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी. इसी से परेशान युवक बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और शोर मचा कर पत्नी को वापस बुलाने की मांग करने लगा. युवक को टॉवर पर चढ़ा हुआ देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की सूझबूझ के चलते युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा जा सका और सभी ने राहत की सांस ली.