रायसेन।सिलवानी क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है. बेलगाम डंपरों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आय दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला शनिवार शाम को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर सामने आया. सिलवानी से 5 किमी दूर ग्राम चिचौली में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियो की घटना स्थल पर मौत हो गई.
वाहन के टायरों से कुचल गए दोनों के सिर: प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7 बजे के लगभग राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम चिचौली के पास दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार अतर सिंह आदिवासी (उम्र 25 वर्ष) एवं एक अन्य व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी भीषण हुई है कि दोनों व्यक्तियों के सिर बुरी तरह वाहन के टायरों में कुचल गए. सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस दोनों व्यक्तियों के शवों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लेकर आई.