मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने गए 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कपड़ों से हाथ लगा सुराग - डूबने से मौत

Raisen Accident News: रायसेन में क्रिकेट खेलने घर से निकले 4 बच्चों के शव पानी से भरे खदान के गड्डे में मिले, जिनकी डूबने से मौत हो गई. फिलहाल एसडीओपी ने तालाब की जांच के आदेश दिए हैं.

4 minor children drown in raisen pond
4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 6:32 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:41 AM IST

4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

रायसेन।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से रविवार की देर रात एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें खदान के गड्डे में डूबने के कारण एक ही गांव के चार बच्चों की मौत हो गई. शवों को देर रात तालाब से बाहर निकालकर सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया गया है.

4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रायसेन जिले के सतलापुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान नहाने के लिए गए चार बच्चों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों बच्चे बगैर बताए क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकले थे, उसी दौरान वे नहाने के लिए खदान के पास चले गए और पानी में डूबने से चारों की मौत हो गई. जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम रिजवान, जिगर, आदर्श और जिज्ञास बताए गए हैं, जिनकी उम्र महज 8 वर्ष से 13 वर्ष के बीच थी. इसी के साथ दो बच्चे जिज्ञास और आदर्श एक ही परिवार के बताए गए हैं.

Read More:

तालाब की जांच के आदेश:मामले में एसडीओपी विकास पांडे ने बताया कि "रविवार रात सतलापुर के चार बच्चो के मिसिंग होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जो अपने घर से बगैर बताए निकले थे. ऐसे में उन्हें ढूंढने के लिए निकले गांव में ग्रामीणों को मोइजमपुरा की खदान के पास बच्चों के कपड़े दिखाई दिए, जिसकी सूचना पर नगरपालिका और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की गई. बाद में दुखद खबर निकलकर सामने आई और गुम हुए चारों बच्चो की बॉडी रिकवर की गई."

फिलहाल एसडीओपी ने तालाब की जांच के आदेश दिए है कि तालाब निजी भूमि या शासकीय भूमि पर अवैध रूप से खुदाई करके बनाया गया है. यहां चारों शवों का पोस्टमार्टम कराकर डेडबॉडी उनके परिजनों को सौंपी गई है, जहां उन्होंने चारों बच्चों का अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details