रायसेन।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से रविवार की देर रात एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें खदान के गड्डे में डूबने के कारण एक ही गांव के चार बच्चों की मौत हो गई. शवों को देर रात तालाब से बाहर निकालकर सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया गया है.
4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रायसेन जिले के सतलापुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान नहाने के लिए गए चार बच्चों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों बच्चे बगैर बताए क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकले थे, उसी दौरान वे नहाने के लिए खदान के पास चले गए और पानी में डूबने से चारों की मौत हो गई. जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम रिजवान, जिगर, आदर्श और जिज्ञास बताए गए हैं, जिनकी उम्र महज 8 वर्ष से 13 वर्ष के बीच थी. इसी के साथ दो बच्चे जिज्ञास और आदर्श एक ही परिवार के बताए गए हैं.