रायसेन। रायसेन कलेक्टर ने उदयपुरा तहसील के कई गांव सहित बाड़ी बरेली तहसील के गांवों का भ्रमण कर अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों को देखा तथा किसानों से नुकसान के बारे में जानकारी ली किसानों से चर्चा के दौरान कलेक्टर भार्गव ने किसानों को आश्वस्त किया कि जो वास्तविक नुकसान हुआ है उसी के हिसाब से सर्वे टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
रायसेन कलेक्टर ने लिया बारिश से नष्ट हुई फसलों का जायजा - mp raisen
रायसेन-कोई भी राहत राशि से छूट ना पाए इसलिए कलेक्टर खुद ले रहे हैं बारिश से नुकसान का जायजा,जिले में 76 इंच अति वर्षा से हुए नुकसान के आकलन के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार गठित दलों द्वारा तेजी से सर्वे कार्य किया जा रहा है अति वर्षा से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझते हुए कलेक्टर स्वयं भी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं तथा खेतों में पहुंचकर किसानों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ले रहे हैं.
रायसेन कलेक्टर ने लिया बारिश से नष्ट हुई फसलों का जायजा
कलेक्टर भार्गव ने गांवों के भ्रमण के दौरान अति वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान सड़कें पशु हानि आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली उन्होंने बरेली में प्रभावित लोगों के स्वास्थ और उपचार के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है.