मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार दिनों से चौपट हो रही मूंग की फसल! रुक-रुक हो रही बारिश से बिगड़े हालात - नगर पालिका

चार दिनों से रायसेन जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

rainfall-for-four-days
रुक-रुक कर हो रही बारिश

By

Published : Jun 11, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 12:08 PM IST

रायसेन। जिले भर में चार दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है. गुरुवार शाम तेज बारिश हुई, जो दो घंटे से ज्यादा तक होती रही. इससे किसानों को अपनी मूंग फसल की कटाई रोकनी पड़ी. वहीं जो मूंग कट कर खेतों में पड़ी है, उसके खराब होने की आशंका से किसानों की चिंता बढ़ गई है. इधर तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है, तो वहीं शहर के हालात भी किसी टापू से कम नहीं हैं.

उम्मीदों पर फेरा पानी

पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार हुई तेज बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है. इस समय मूंग की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन बेमौसम बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

रुक-रुक कर हो रही बारिश

बारिश से जीआरपी थाना परिसर में भरा पानी, पुलिसकर्मी परेशान

नगर पालिका द्वारा शहर में फोर लाइन सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते सभी मुख्य नालियां क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में बारिश का पानी सड़कों और घरों तक पहुंच रहा हैं. पूरा शहर अंधेरे से डूबा रहा हैं. प्रशासन जलभराव और पानी निकासी की समस्या को समय रहते दूर करें, जिससे लोगों को ज्यादा परेशनी का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jun 11, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details