रायसेन।कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कारनामा गरीब परिवार से आने वाले 18 साल के राधेश्याम कहार ने कर दिखाया है. जिसने पहली कोशिश में ही 'रन भोपाल रन' के टॉप टेन में जगह बनाई है. अब राधेश्याम की मंशा है कि वो ओलंपिक में भाग लेगा और देश के लिए मेडल लेकर आएगा. जिसके लिए उसे भोपाल या फिर उससे बड़े शहर में ट्रेनिंग की जरूरत होगी.
विधायक ने दिलाया मदद करने का भरोसा
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राधेश्याम की प्रतिभा को विधायक देवेंद्र पटेल ने देखा और मदद करने का भरोसा दिलाया है. इस दौड़ में देश-विदेश से लोग भाग लेने आए थे, जिसमें 16 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. राधेश्याम ने 9वीं रैंक लाकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. विधायक पटेल ने कहा कि वे चाहते हैं कि राधेश्याम देश के लिए मेडल लाएं और पूरे मध्यप्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करें.