मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब परिवार के बेटे ने दिखाई प्रतिभा, बनाई 'रन भोपाल रन' के टॉप-10 में जगह - MLA Devendra Patel

रायसेन जिले के तहसील बरेली के ग्राम पंचायत धोखेड़ा के 18 साल के युवक राधेश्याम कहार ने 'रन भोपाल रन' में टॉप टेन में जगह बनाई है. राधेश्याम के इस कारनामे से स्थानीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार से जो मदद होगी वो दिलाएंगे.

Made in the top ten of 'Run Bhopal Run'
'रन भोपाल रन' के टॉप टेन में बनाई जगह

By

Published : Dec 11, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 6:55 PM IST

रायसेन।कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कारनामा गरीब परिवार से आने वाले 18 साल के राधेश्याम कहार ने कर दिखाया है. जिसने पहली कोशिश में ही 'रन भोपाल रन' के टॉप टेन में जगह बनाई है. अब राधेश्याम की मंशा है कि वो ओलंपिक में भाग लेगा और देश के लिए मेडल लेकर आएगा. जिसके लिए उसे भोपाल या फिर उससे बड़े शहर में ट्रेनिंग की जरूरत होगी.

विधायक ने दिलाया मदद करने का भरोसा

बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राधेश्याम की प्रतिभा को विधायक देवेंद्र पटेल ने देखा और मदद करने का भरोसा दिलाया है. इस दौड़ में देश-विदेश से लोग भाग लेने आए थे, जिसमें 16 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. राधेश्याम ने 9वीं रैंक लाकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. विधायक पटेल ने कहा कि वे चाहते हैं कि राधेश्याम देश के लिए मेडल लाएं और पूरे मध्यप्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करें.

'रन भोपाल रन' के टॉप टेन में बनाई जगह

विदेशी भी देखते रह गए राधेश्याम की मेहनत

बरेली की सड़कों पर अक्सर दौड़ने वाले राधेश्याम सुबह उठकर अपनी कमर में टॉयर बांधकर दौड़ते हैं, जिसे कौतूहल बस देखते ही रहते है. 'रन भोपाल रन' में कीनिया से भाग लेने आए डेविड जॉन को भी राधेश्याम में प्रतिभा नजर आई और उसने मदद करने की बात कहीं है.

समाजसेवियों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

राधेश्याम के पिता मजदूर हैं, उसकी मां लोगों के घरों में बर्तन साफ करने का काम करती है. बेटे को आगे बढ़ते देख माता-पिता ने अपनी खुशी जाहिर की है. ऐसे में बरेली नगर के समाजसेवियों ने राधेश्याम की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. रन भोपाल रन में भाग लेने राधेश्याम के पास फीस जमा करने के लिए भी पैसे नहीं थे, जिसका भोपाल के ही एक धावक ने फीस जमा की थी.

Last Updated : Dec 11, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details