रायसेन। जिले मे हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई कच्चे मकान धरासाई दो गए हैं. इलाके के नदी नाले उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे में रायसेन जिले में चार इंच बारिश दर्ज की गई है.
रायसेनः भारी बारिश से स्टेट हाईवे 44 पर पुल हुआ क्षतिग्रस्त, सिलवानी-उदयपुरा का संपर्क टूटा - उदयपुरा
रायसेन जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्टेट हाईवे 44 पर एक पुलिया टूटने से सिलवानी और उदयपुरा का सड़क संपर्क टूट गया है.
भारी बारिश से स्टेट हाईवे 44 पर पुल हुआ क्षतिग्रस्त
सिलवानी तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी का कहना है कि सिलवानी-उदयपुरा मार्ग के पुल का निरीक्षण किया गया है, जिसके बाद प्रशासम की टीम वहां लगा दी गई है. इस की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.