रायसेन। जिले में बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी बकायेदारों के टैक्टर-बाइक की कुर्की कर रहे हैं, जिसके तहत एमपीईबी ने टीम बनाकर बाइक और टैक्टरों को जब्त किया है. इसके तहत भगवान दास थम्मन सिंह पर 87 हजार 224 रुपये की राशि बकाया होने पर उनकी बाइक नीलाम की गई. दूसरी ओर चांद खान पर 50 हजार 836 रुपए की राशि बकाया होने पर ट्रैक्टर की नीलामी की गई.
बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के वाहन नीलाम कर रही कंपनी - बड़े बकायेदारों के वाहन नीलाम कर रही बिजली कंपनी
जिले में बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी बकायेदारों के टैक्टर-बाइक की कुर्की कर रहे हैं, जिसके तहत एमपीईबी ने टीम बनाकर बाइक और टैक्टरों को जब्त किया है. इसके तहत भगवान दास थम्मन सिंह पर 87 हजार 224 रुपये की राशि बकाया होने पर उनकी बाइक नीलाम की गई.
विद्युत वितरण कंपनी की वसूली की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रत्येक सप्ताह टीम बनाकर विद्युत विच्छेदन और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. 82 ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं, जिन पर 22 लाख रुपये की राशि बकाया है. इसके अतिरिक्त समस्त नगर में लगभग 225 करोड़ रूपए बकाया है.
विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक विधुर दुबे के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं से आसानी से राशि नहीं मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इन दिनों बकायेदारों से वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई 50 हजार से ज्यादा राशि के बकायदारों पर की जा रही है.