रायसेन।लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे आरक्षकओं के चेहरे पर आज मुस्कान दिखाई दी. रायसेन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मोनिका शुक्ला ने 91 प्रधान आरक्षकों के कंधों पर सितारे लगाकर पदोन्नत किया और सभी को नई जिम्मेदारियों और चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं.
पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, स्टार और पट्टिका से शुरूआत - Raisen Superintendent of Police Office
जिले में बड़ी संख्या में लंबे अरसे से पदोन्नति का इंंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया. आरक्षक से 91 पुलिसकर्मी एएसआई और आरक्षक से 45 पुलिसकर्मियों को प्रधान आरक्षक बनाकर प्रमोशन दिया गया.
मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन एक्ट संशोधन के तहत जिले में प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नति देते हुए एक स्टार और आरक्षकों से प्रधान आरक्षक हुए पुलिसकर्मियों को पट्टिका लगाई गई.
एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रधान आरक्षक से 91 लोगों को एएसआई और आरक्षक से 45 पुलिसकर्मियों को प्रधान आरक्षक के पद पर प्रमोट किया गया. नए पद पर ज्वाइन भी करवाया गया. साथ ही तीन दिन पहले आरक्षक से प्रधान आरक्षक पर जो पुलिसकर्मी पदोन्नत हुए, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.