मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में लोगों ने बताई अपनी समस्याएं,अधिकारियों ने किया तुरंत निराकरण

कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम 'आपकी सरकार आपके द्वार' में जनता की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है. प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कार्य से जनता दर-दर की ठोकरें खाने से बच जाएगी .

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 3, 2019, 11:19 PM IST

रायसेन। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत गैरतगंज कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री हर्ष यादव ने किया. मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं को जानने और तुरंत निराकरण के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ का सराहनीय कदम है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी कम करना है. ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना ना पड़े और गांव में ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जाए. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पात्रतानुसार योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके. इसके लिए सभी जिला अधिकारी एक साथ गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से रूबरू हो रहे है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह सार्थक पहल शुरू की है. प्रदेश की माली हालत सुधारने में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम रही है. जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरूआत गैरतगंज से हुई है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है. शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है. जिन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाना संभव नहीं है, उनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित कर आवेदक को अवगत कराया जा रहा है. वहीं उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की ऋण माफी सहित दिए गए सभी वचनों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. कार्यक्रम के शुभांरभ में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिविर में पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान, बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details