रायसेन। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के गृह जिले में निजी स्कूल संचालकों के द्वारा नियमों की धज्जियां ऊड़ाई जा रही हैं. सिलवानी के गुरुकुल स्कूल में ना ही खेल मैदान है और ना ही प्रयोगशाला. यह स्कूल स्टेट हाईवे पर संचालित हो रहा है. गुरुकुल स्कूल के वाहनों में बच्चों को वाहन क्षमता से ज्यादा भरा जाता है और सबसे बड़ी बात तो यह है, कि स्कूल के सामने एक कुआं बना हुआ है. जो कि कभी भी हादसे का कारण बन सकता है. लेकिन इस तरफ जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता.
स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में ही निजी स्कूल उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रायसेन में निजी स्कूल कई नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस पर बिल्कुल नहीं जा रहा है.
स्कूल शिक्षा मंत्री
स्टेट हाइवे पर संचालित स्कूलों की छुट्टी होने के समय पर स्टेट हाईवे पर बच्चों की भीड़ लग जाती है, जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं जाता.
यह हाल केवल इक निजी स्कूल का नहीं है, बल्कि ऐसा ही हाल जिले में कई निजी स्कूलों का है. जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर दे रहे हैं.
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:19 PM IST