मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: 200 घरों में रोज पानी मुहैया कराते हैं प्रीतम सिंह लोधी - पानी मुहैया

रायसेन जिले के प्रीतम सिंह लोधी गर्मी में करीब 200 घरों को पानी मुहैया कराते हैं. प्रीतम सिंह लोधी रोज खुद खड़े होकर लोगों को पानी भरवाते हैं.

200 घरों में रोज पानी मुहैया कराते हैं प्रीतम सिंह लोधी

By

Published : Apr 28, 2019, 12:39 PM IST

रायसेन| एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ गर्मी की वजह से पानी की समस्याएं भी बढ़ गई हैं. पानी के लिए बहुत इलाकों के लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लेकर आना पड़ता है. लेकिन रायसेन जिले में एक शख्स ऐसा भी है जो करीब 200 घरों को पानी मुहैया कराता है. प्रीतम सिंह लोधी रोज खुद खड़े होकर लोगों को पानी भरवाते हैं.

200 घरों में रोज पानी मुहैया कराते हैं प्रीतम सिंह लोधी

प्रीतम सिंह लोधी रायसेन के वार्ड नंबर 4 कलेक्ट्रेट कालोनी में रहते हैं और इस बस्ती में करीब 200 घर हैं. जब नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई फेल हो जाती है और लोगों को पानी नहीं मिलता उस समय प्रीतम सिंह लोधी बहुत बेचैन हो जाते हैं और लोगों को घर-घर जाकर कहते हैं कि मेरे ट्यूबवेल से पानी भर लो. वहीं उन्होंने अपने ट्यूबवेल से तीन-तीन नल खोल रखे हैं और लोगों से कह रखा है कि जब पानी की जरूरत हो आप लोग घर पर आकर ट्यूबेल का बटन चालू कर सकते हैं और अपनी जरूरत का पानी भर सकते हैं. वहीं

प्रीतम सिंह लोधी लगभग 10 साल से लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करते आ रहे हैं और इनके यहां पानी भरने के लिए लोग 1 किलोमीटर दूर से आते हैं. प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि जल दान से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं और जिनके घर ट्यूबवेल लगे हुए हैं उन सभी लोगों को अन्य व्यक्तियों को पीने का पानी भरने देना चाहिए. जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details