रायसेन। जिले के नरखेड़ा गांव में 80 वर्षीय पुजारी की अज्ञात आरोपी ने देर रात सोते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी. सुबह जब गांव वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पुजारी का शव पलंग पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुजारी की धारदार हथियार से हत्या - पुजारी की हत्या
जिले में एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौके पर मौजूद अधिकारी
पुजारी की हत्या से सनसनी, सिर पर कुल्हाड़ी मारकर किए कई वार
- मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद मौके पर सलामतपुर पुलिस, एडिशनल एसपी और रायसेन SFL की टीम मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव का है. साधु बद्री प्रसाद गुरु जी अपने कोठी में सो रहे थे. इसी दौरान आज्ञत आरोपी ने धारदार हथियार से सोते समय उनकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.