रायसेन। जिले में मतदान के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं. जिसका जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला मतगणना केंद्र पहुंचीं.
रायसेन: मतगणना की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने लिए जायजा
जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जिसका जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला मतगणना केंद्र पहुंचीं.
अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के स्ट्रांग रूम सहित मतगणना सामग्री वितरण स्थल और विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित मतगणना कक्षों का भी जायजा लिया. इसके साथ ही ऑब्जर्वर कक्ष मीडिया सेंटर पेयजल पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मतगणना कक्षों में उम्मीदवारों के अभीकर्ताओं और मतगणना कर्मियों के लिए प्रवेश व्यवस्था का भी जायजा लिया.
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इसके आलावा अधिकारियों को समय से पहले काम पुरा करने के भी आदेश दिए है. बता दें कि 23 मई को मतगणना होना है.