मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी, कांग्रेस नेता ने कलेक्टर से की शिकायत - violated the lockdown

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है. इसी बीच पूर्व मंत्री पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.

prabhuram choudhry
प्रभुराम चौधरी

By

Published : May 1, 2020, 12:26 AM IST

रायसेन। कांग्रेस नेता संदीप मालवीय ने पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पूर्व मंत्री लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कई जगह भीड़ जमा कर रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ रही है. संदीप मालवीय ने आरोप लगाया कि मंत्री अपने साथ 8 से 10 लोगों को एक साथ लेकर कई जगहों पर जा रहे हैं, जबकि जिले की सीमाएं सील हैं.

कांग्रेस नेता ने कलेक्टर से की शिकायत

संदीप मालवीय ने आरोप लगाया कि भोपाल से रायसेन की सीमाएं बंद हैं. इसके बावजदू पूर्व मंत्री इस क्षेत्र में आते हैं और अपने साथ भीड़ लाते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. शिकायत का आवेदन उन्होंने कलेक्टर शशांक भार्गव को दिया है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि फिलहाल पूर्व मंत्री किसी भी पद पर नहीं हैं इसलिए उनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details