रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिजीटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है. जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और चिकित्सालयों में जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं..
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि 'पहले यहां 30 एमए की एक्सरे मशीन थी लेकिन अब 300 एमए की एक्सरे मशीन उपलब्ध हो गई है, इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.' उन्होंने कहा कि दीवानगंज, सलामतपुर तथा देहगांव सहित जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टेलीमेडीसिन की सुविधा प्रारंभ की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उपचार मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने यहा भी कहा कि गैरतगंज में सिविल अस्पताल बनाया जा रहा है, सांचेत और खरबई में भी नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होने से ग्रामीणों को बेहतर उपचार मिलेगा.
टेलीमेडीसिन के जरिए जिला अस्पताल से जुड़ेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र
साथ ही उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों को टेलीमेडीसिन द्वारा जिला अस्पताल से जोड़ा जाएगा जिससे कि ग्रामीणों को भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. जिला चिकित्सालय में एक करोड़ रूपए से अधिक लागत से कोविड-19 आईसीयू शुरु किया गया है, इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में आधुनिक पैथोलॉजी टेस्ट मशीन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 132 प्रकार की जांचे की जाती है. साथ ही मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए डिलीवरी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए ब्लॉक या जिला अस्पताल नहीं जाना पड़े.
सीएमचएओ डॉक्टर दिनेश खत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत कराया कि इस 30 बिस्तर के अस्पताल में ओटीएम की सुविधा प्रारंभी की जा रही है, यहां 24 घण्टे आकस्मिक चिकित्सा सुविधा निरंतर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को सिविल अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है.