रायसेन। कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण मटका व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. उनका कहना है कि लोगों में कोरोना का इतना डर है कि वह ठंडा पानी पीने के बदले गर्म पानी पी रहे हैं.
- भुखमरी की कगार पर मटका व्यापारी
रायसेन। कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण मटका व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. उनका कहना है कि लोगों में कोरोना का इतना डर है कि वह ठंडा पानी पीने के बदले गर्म पानी पी रहे हैं.
मटका व्यापारियों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी इसी से होती है. कोरोना के कारण दुकान बंद हैं, जिसके कारण वह भी अपने घरों में ही हैं. पिछले साल बने हुए मटके भी घर पर ही रखें हुए हैं. इस साल उन्हें उम्मीद थी कि इस साल उनके मटके बिकेंगे, लेकिन इस साल भी कोरोना ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि उनके घर में 12 सदस्य हैं, जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. घर को चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. कोरोना के कारण लोग मटके भी नहीं खरीद रहे हैं.