रायसेन। जिले के सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने सेनिटाइज के लिए सेनिटाइजर तैयार किया है. जिससे समस्त थाना स्टाफ और बाहर से थाने में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति सेनिटाइज होकर ही अंदर जाता है. टेंट हाउस का फब्बारे वाला फंखा जिसमें पानी का टैंक होता है. उसमें एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर डालकर पूरे शरीर पर छिड़काव हो जाता है.
पुलिसकर्मी थाने में आने वाले फरियादियों को कर रहे सेनिटाइज, लोगों ने की सराहना - पुलिस के कर्मचारियों
सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने सेनिटाइज के लिए सेनिटाइजर तैयार किया है. जिससे समस्त थाना स्टाफ और बाहर से थाने में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति सेनिटाइज होकर ही अंदर जाता है.
फरियादियों को कर रहे सेनिटाइज
फरियादियों को कर रहे सेनिटाइज
थाना प्रभारी ने बताया कि ये संदेश वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश के समस्त पुलिस के कर्मचारियों को भी अपनाने के लिये भेजा गया है. जो अत्यंत उपयोगी है हम अपने हाथ तो सेनिटाइज कर लेते हैं पर कपड़े और बाकि शरीर को नहीं कर पाते हैं इसलिए इस तरह की मशीन का उपयोग किया है.