रायसेन।जिले के मंडीदीप में यातायात प्रभारी सूबेदार अंशुल भलावी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां होटल मालिक ने थाने में जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मंडीदीप पुलिस ने शव को नीचे उतारा, शव को दो दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है. वहीं मंडीदीप पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - suicide case
रायसेन जिले के मंडीदीप में यातायात प्रभारी सूबेदार अंशुल भलावी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है.
यातायात प्रभारी अंसुल भलावी पिछले तीन दिनों से थाना नहीं पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि अंशुल भलावी होटल के जिस कमरे में रुके थे उसमें से बदबू आने के बाद होटल मालिक ने थाने में इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची मंडीदीप पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंशुल भलावी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. उनका शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही होशंगाबाद रेंज के डीआईजी अरविंद सक्सेना और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला भी मौके पर पहुंची. वहीं डीआईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पिछले दो दिनों से इनकी थाने में गैर हाजिरी लग रही थी, लेकिन 7 दिन तक गैरहाजिर होने के बाद ही नोटिस जारी किया जाता है. जिसके बाद 7 दिन तक लापता पुलिस कर्मचारी का इंतजार किया जाता है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाती है. वहीं रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि अंशुल भलावी को यातायात की कमान दी गई थी. उनको कोरोना वायरस की ड्यूटी के दौरान मंडीदीप, होशंगाबाद बॉर्डर पर तैनाती की गई थी. सूबेदार अंशुल भलावी के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.