रायसेन। जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज होने से जिले के बाकी क्षेत्रों में पुलिस लॉकडाउन के दौरान सख्त नजर आ रही है, जिला मुख्यालय छोड़कर बाकी तहसीलों में लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक कुछ जरूरी सामानों की दुकान खोलने की छूट मिली हुई है. इस का फायदा बेवजह घर से निकलने वाले लोग उठा रहे हैं ऐसे लोगों पर बरेली पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपनाया सख्त रुख - लॉक डाउन
रायसेन में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से जिले में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसे देखते हुए पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. वही लोग लॉकडाउन में मिली छूट का फायदा उठाकर घरों से निकल रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान बहार निकलने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस ने अपनाया सख्त रुख
जिले के बरेली नगर में लॉकडाउन में मिली छूट का फायदा उठाकर लोग घरों से बेवजह निकल रहे हैं और कुछ लोग तो मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है.