रायसेन। जहां देश भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वारयस से बचाव के लिए मध्य प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर जिले भर में पुलिस ने सख्ती दिखाई है.
सिलवानी में टोटल लॉकडाउन में पुलिस ने दिखाई सख्ती, काटे चालान - सिलवानी में टोटल लॉकडाउन
रायसेन में रविवार को टोटल लॉकडाउन के चलते पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की, जहां सड़कों पर बिना मास्क के बेवजह घूमने वाले लोगों सहित वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई.
सिलवानी के थाना प्रभारी गिरीश दुबे और एसआई सीएम मर्सकोले ने शिवाजी नगर, पुरानी बस स्टैंड, गांधी चबूतरा, बजरंग चौराहा सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों को संक्रमण से बचाना है.
पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी शासन-प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसको लेकर रविवार को थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने सख्ती बरतते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर बेवजह घूमने वाले लोगों सहित वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर वापस घर लौटा दिया.