रायसेन। पुलिस द्वारा करीब डेढ़ माह से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में अभी तक पुलिस ने डेढ़ सौ से अधिक चोरी और संदिग्ध वाहनों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की. 150 से अधिक बाइक जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
शहर में बढ़ी वाहन चोरी के बाद पुलिस का एक्शन मोड, 150 से ज्यादा बाइक जब्त
रायसेन में पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट बनाकर 150 से अधिक चोरी की बाइक जब्त की हैं पुलिस ने ये कार्रवाई एक अभियान के तहत की जो शहर बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बाद शुरू किया गया.
जिले के अधिकांश हिस्सों में आए दिन होने वाली दुपहिया वाहन चोरी की मामले काफी तेजी से बढ़ रहे थे, इसी के मद्देनजर रायसेन जिला मुख्यालय की पुलिस ने दिन और रात में वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रखा है, इसी अभियान के तहत कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक युवक से पूछताछ के बाद एक साथ 49 चोरी के दो पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त किया था.
पुलिस ने एक प्वाइंट चिन्हित किया है और इंडियन चौराहे से महामाया चौराहे के बीच रात में चेकिंग की जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से बगैर नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद सौ से अधिक बाइक को जब्त कर थाना कोतवाली में रखा गया है.