मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन साल पुरानी रंजिश को लेकर की थी हत्या, पुलिस ने मामले का किया खुलासा - दशरथ सिंह लोधी मर्डर केस

पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. एक युवक ने आपसी रंजिश के चलते गांव के ही युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 8:32 PM IST

रायसेन । मामला देवनगर थाने का है, जहां पुलिस को एक अंधे कत्ल को सुलझाने में सफलता मिली है. तीन साल पुरानी आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने दशरथ सिंह लोधी की हत्या की थी. एडिशनल SP अमृत सिंह मीणा ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र के खेजड़ा गांव में 18 जुलाई की रात में किसान दशरथ सिंह लोधी की हत्या हो गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. 48 घंटे की जांच के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बाबू सिंह लोधी है.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि लगभग 3 साल पहले मृतक ने अपने खेत पर जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी थी. इसी को लेकर आरोपी के मन में पुरानी रंजिश थी, मौका मिलते ही आरोपी ने 18 जुलाई की रात को घर से कुल्हाड़ी उठाकर खेत की मचान पर गया, जहां दशरथ सिंह लोधी सोया हुआ था.

आरोपी ने दशरथ की गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी के जुर्म कुबूल करने के बाद हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. बता दें कि इस मामले में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details