मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों को लेकर जा रही मैजिक में लगी आग, 29 मजदूरों की पुलिस ने बचाई जान - रायसेन न्यूज

मंगलवार को महाराष्ट्र से पलायन करके उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों की मैजिक में रायसेन की खरवई चौकी पास आग लग गई. मौके पर पहले से मौजूद उमरावगंज थाना प्रभारी शाहबाज खान और उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया.

Police of 29 workers saved their lives
29 मजदूरों की पुलिस ने बचाई जान

By

Published : May 13, 2020, 5:18 PM IST

रायसेन।लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. मंगलवार को महाराष्ट्र से पलायन करके उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों की मैजिक में रायसेन की खरवई चौकी पास आग लग गई. मौके पर पहले से मौजूद उमरावगंज थाना प्रभारी शाहबाज खान और उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया.

29 मजदूरों की पुलिस ने बचाई जान

बता दें कि रायसेन भोपाल की सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट पर जैसे ही गाड़ी रोकी गई तो अचानक आग लग गई. इसके बाद फौरन मैजिक में सवार सभी 29 मजदूरों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस घटना में उमरावगंज थाना प्रभारी की तत्परता से किसी भी मजदूर की हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं थाना प्रभारी के इस सराहनीय काम के लिए रायसेन एसपी ने थाना प्रभारी शाहबाज खान और उनकी टीम के लिए इनाम की भी घोषणा कर दी है.

मुंबई पालघर से आ रहे टाटा मैजिक चालक आशीष का कहना है कि उन्होंने गाड़ी में ऑयल डलाकर महज 5 किलोमीटर ही चले और गाड़ी धुंआ देने लगी इसके बाद आग लग गई. इस दौरान पुलिस की टीम इनसे 20 मीटर दूरी थी और पुलिस कर्मी तुरंत दौड़कर पहुंचे और हम लोगों को गाड़ी से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन सभी लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कराई.

बता दें कि महाराष्ट्र मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते इनकी आर्थिक हालत खराब हो चुकी है. जिसके चलते ये लोग अपने घर की तरफ पलायन कर रहे हैं. कोई वाहन से तो कोई साइकिल से तो कोई पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details