रायसेन। पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के मन में खौफ आ जाता है, लेकिन रायसेन में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. रायसेन के बरेली में अपने घरों में आग लगने से पूरी करह बर्बाद हो चुके लोगों को पुलिस ने आर्थिक मदद दी. इस दौरान मौके पर पहुंचकर एएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने पीड़ित लोगों का हालचाल जाना और उन्हें जल्द से जल्द शासन से मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया.
पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता
बरेली के सलैया में शनिवार को हुई भीषण आगजनी में 9 घर पूरी तरह से जल गए थे. इस भीषण घटना में इन 9 घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इन लोगों की दयनीय स्थिति के बारे में जब एएसपी अमृतलाल मीणा को पता चला , तो वो अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनका हाल जाना. इस दौरान एएसपी ने पुलिस विभाग की तरफ से हर पीड़ित परिवार को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी.