मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: आगजनी में 9 परिवार बर्बाद, पुलिस ने की आर्थिक मदद - रायसेन आगजनी पीड़ित

रायसेन में आगजनी में अपना घर खो चुके 9 परिवारों की मदद के लिए पुलिसकर्मी आगे आए हैं. एएसपी अमृतलाल मीणा के नेतृत्व में सलैया गांव पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी.

Police helped nine families
पुलिस ने की 9 परिवारों की मदद

By

Published : Apr 12, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:42 AM IST

रायसेन। पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के मन में खौफ आ जाता है, लेकिन रायसेन में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. रायसेन के बरेली में अपने घरों में आग लगने से पूरी करह बर्बाद हो चुके लोगों को पुलिस ने आर्थिक मदद दी. इस दौरान मौके पर पहुंचकर एएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने पीड़ित लोगों का हालचाल जाना और उन्हें जल्द से जल्द शासन से मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया.

पुलिस ने की 9 परिवारों की मदद

पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता
बरेली के सलैया में शनिवार को हुई भीषण आगजनी में 9 घर पूरी तरह से जल गए थे. इस भीषण घटना में इन 9 घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इन लोगों की दयनीय स्थिति के बारे में जब एएसपी अमृतलाल मीणा को पता चला , तो वो अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनका हाल जाना. इस दौरान एएसपी ने पुलिस विभाग की तरफ से हर पीड़ित परिवार को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी.

मदद के बाद लौटी चेहरे की रौनक

पुलिस का ये चेहरा देखकर पीड़ित परिवार भी दंग रह गए. पुलिस से मिली आर्थिक मदद के बाद पीड़ित परिवारों के चेहरे की रौनक लौट आई. आगजनी से पीड़ित लोगों ने मदद के लिए पुलिसकर्मियों को धन्यवाद भी दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवारों से बातचीत भी की.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details