रायसेन। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों गुट जमकर गाली गलौज और एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल अपने परिवार के साथ अपने गांव से नगर बेगमगंज खरीददारी करने गए युवक की बाइक सब्जी के ठेले से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल चालक की शर्ट फट गई. इसे लेकर वाहन चालक और सब्जी वाले के बीच कहा सुनी हो गई, मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए और लोगों ने मोटरसाइकिल में सवार युवक के साथ सामूहिक मारपीट कर दी. मौजूद लोगों ने युवक पर लाठियों , लातों, थप्पड़ से बेरहमी से मारना शुरु कर दिया.
मामूली विवाद को लेकर युवक के साथ सामूहिक मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला - सोशल मीडिया में वीडियों वायरल
अपने परिवार के साथ खरीददारी करने गए युवक की मोटरसाइकिल ठेले से टकरा गई. जिसमें युवक की शर्ट फट गई और कहा सुनी शुरु हो गई. मौजूद लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
![मामूली विवाद को लेकर युवक के साथ सामूहिक मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला police have registered a case against the youth over a minor dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7105583-781-7105583-1588871709227.jpg)
वहीं युवक भी गाली गलौज और मारने का प्रयास करने लगा, मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं, मामलें में थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि युवक अपने परिवार के साथ खरीददारी करने आया था.
युवक की मोटर साइकिल एक सब्जी वाले के ठेले से टकरा गई और युवक की शर्ट फट गई, जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई के मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. और भीड़ ने युवक पर हमला कर दिया. युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.