रायसेन।मंडीदीप औधोगिक शहर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने शहर में चोरी की चार घटनाओं को कबूल किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी राजीव जंगले ने बताया कि 19 दिसंबर को जैन मंदिर में चोरी हुई थी. पुलिस को 21 दिसंबर को सूचना मिली थी कि जैन मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी से मिलती जुलती शकल का युवक घूम रहा है. सूचना के आधार पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आोरपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल चोर, ऐसा देता था घटना को अंजाम
रायसेन में पुलिस ने सीरियल चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर खुली छतों के जरिए घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
सिलसिलेवार चोरी करने वाला पुलिस ने दबोचा
आरोपी की पहचान 20 वर्षीय धनराज यादव पुत्र कृष्णा यादव निवासी राहुल निवासी ग्राम बोरदाई मुलताई जिला बैतूल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी नागपुर में कई अपराध दर्ज है. इसके खिलाफ पिछले दिनों ही नागपुर जेल से छूट कर यह वारदात को अंजाम देने पहुंचा ये ही शातिर चोर था. पुलिस ने आरोपी को गौहरगंज न्यायलय में पेश कर दिया.