मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के जेवरातों से लोन लेकर मौज करने वाला आरोपी गिरफ्तार - raisen crime news

जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चोरी के गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला के निर्देश पर गोहरगंज पुलिस ने एक टीम बनाकर शातिर चोर को महीने भर में पकड़ लिया. चोर चोरी किए गए जेवरातों को गोल्ड लोन कम्पनियों में गिरवी रखकर उनसे पैसे लेकर ऐश करता था. पुलिस के इस टीम को सम्मानित करने की बात कही है.

Thief arrested with jewelery
चोरी को जेवरातों की साथ चोर गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2021, 9:45 AM IST

रायसेन।जिले में एक ऐसा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो चोरी के आभूषणों को गोल्ड लोन कम्पनियों में गिरवी रख उनसे लोन लेकर ऐश करता था. गोहरगंज पुलिस पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता मिली है. पिछले महीने बिनेका गांव में चोरी करने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बरामद जेवरातों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

चोरी को जेवरातों की साथ चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी

बिनेका थाना क्षेत्र में 7 अप्रैल 2021 को एक घर में चोरी वारदात सामने आई थी, जिसकी रिपोर्ट दीनदयाल पवैया ने कि थी, आरोपी ने बताया कि उसके घर का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है. उसने जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर में अलमारी और अंदर के ताले टूटे हुए हैं और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. घर में रखे सोने और चांदी के जेवर भी नहीं हैं. उनकी जिसकी कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए थी. उसके अलावा कुछ नकद रूपये भी चोर, चोरी करके ले गए हैं. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले को जिला पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला ने मामले की लगातार मॉनिटरिंग की. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना और एसडीओपी अब्दुल्लागंज मलकत सिंह के निर्देशन में गोहरगंज के नवागत थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित करके मामले का जल्द ही निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए. थाना प्रभारी गोहरगंज की टीम ने लंबी छानबीन और पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किए. वहीं वैज्ञानिक ढंग से भी जांच को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरगर्मी से तलाश खोजबीन की जा रही थी.

आखिरकार पुलिस को मिली सफलता

मामले की जांच कर रही टीम को 11 अप्रैल दिन मंगलवार को एक सफलता हाथ में लगी. मुखबिर की सूचना पर एनएच 12 हाई-वे बंदर वाली पुलिया के पास से पुलिस ने राहुल नाम के एक आरोपी को पकड़ा, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. जो जैत थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने बिनेका गांव में दीनदयाल पवैया के घर चोरी करने की बात कबूली. उसने बताया कि वह रात में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और 5 हजार 500 की नकदी चोरी कर फरार हो गया था. उसने यह भी बताया कि वह कुछ सोने के जेवरों को अलग-अलग चार बार अब्दुल्लागंज की मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक और आई. आई. एफ. एल. गोल्ड लोन बैंक में जमा कर पैसे भी लिया है. उसने आगे बताया कि बाकी के जेवरों को वो अपने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर पोटली में छुपा रखा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने नए कोविड सेंटर का लिया जायजा, काम जल्द पूरा करने के निर्देश

पुलिस ने चोरी के सारे समान किए जब्त

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम बताए अनुसार अब्दुल्लागंज स्थित मणप्पुरम और आई. आई. एफ. एल. शाखा से करीब 3 तोला वजनी सोने के लॉकेट चैन, कुंडल, मांग टीका सहित अन्य जेवर बरामद किए. आरोपी के बताए अनुसार उसके घर के आंगन में छिपाकर रखी पोटली से करीब 1 किलो 100 ग्राम चांदी के जेवरात मिले. इसकी कीमत लगभग ढाई लाख के करीब बताई जा रही है, वहीं चांदी के आभूषणों की कीमत 90 हजार के आसपास है.

टीम को किया जाएगा सम्मानित

ग्राम बिनेका चोरी की घटना का एक माह के अंदर पर्दाफाश करने और आरोपी राहुल नायक को गिरफ्तार करने में इस टीम की बड़ी भूमिका रही, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने इस बड़ी घटना के खुलासे के बाद टीम में शामिल सभी सदस्यों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details