रायसेन। जिले के सिलवानी में दिनदहाड़े चोर 2 दुकानों से रूपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए थे. जो कि पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. वहीं बाइक चोर भी लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे. लेकिन पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके कब्जे से 5 चोरी की बाइक और दुकान से चुराए गए 80 हजार रुपए नकद जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह, 5 बाइक और 80 हजार नकदी जब्त
रायसेन जिले के सिलवानी में पुलिस ने चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों ने दो दुकानों से रूपयों से भरे बैग चोरी करने की वारदात को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने 5 चोरी की बाइक और दुकान से चुराए गए 80 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चीचोली निवासी धनराज अहिरवार के द्वारा बाइक चोरी जाने की रिपोर्ट थाना सिलवानी में दर्ज कराई गई थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग युवक पुलिस को बाइक के साथ मिला.
पुलिस ने जब युवक की घेराबंदी की तो युवक कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. आरोपी युवक ने वारदात में अन्य आरोपी राजा उर्फ राजकुमार कुषवाहा, सोनू उर्फ गरीबा अहिरवार, नीतेष अहिरवार और एक अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 5 बाइक समेत जब्ती जब्त की है.