रायसेन। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की उदयपुरा शाखा में एक कैशियर द्वारा पैसों में हेरफेर करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी कैशियर ने बिल वाउचर और चेक में राशि बढ़ाकर 36 लाख 92 हजार रुपयों का गबन किया है. इस मामले में काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक जिला सहकारी बैंक शाखा उदयपुरा में साल 2013-14 के दौरान आरोपी कैशियर अशोक कुमार धाकड़ ने 20 अमानतदारों के वाउचरों में हेराफेरी कर 36 लाख 92 हजार रुपए का गबन किया था. इस मामले में बैंक शाखा के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने थाना उदयपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद कार्रवाई के दौरान कैशियर ही आरोपी पाया गया.