रायसेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत रायसेन जिले के सांची निवासी हितग्राही स्ट्रीट वेंडर डालचंद कुशवाह से संवाद किया. डालचंद ने बताया कि आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत मिली राशि से ही वह अपना सब्जी विक्रय का व्यवसाय दोबारा शुरू कर पाया है.
पीएम मोदी ने सांची के डालचंद से की वीडियो कांफ्रेंस पर बातचीत
स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के हितग्राही रायसेन जिले के सांची निवासी डालचंज कुशवाह से पीएम मोदी ने चर्चा की है.
Sanchi
डालचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डालचंद ने बताया कि वो खुद जैविक खेती के जरिए सब्जी उगाते हैं और ठेला लगाकर उसे बेचने का काम करता है. वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डालचंद कुशवाह की काफी तारीफ की है.