मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen News: BJP सरकार की योजनाएं गिनाने आए सांसद और मंत्री ने सावालों से काटी कन्नी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया.

Raisen News
मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी

By

Published : Jun 25, 2023, 4:57 PM IST

मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव

रायसेन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 9 साल पूरे हो गए. कार्यकाल के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाते हुए जगह-जगह कार्यक्रमों किया. रायसेन में क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव और प्रदेश के स्वास्थ्य एवं लोक कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने चुनाव से पहले क्षेत्रीय मुद्दों के साथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं का भी बखान किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र पटवा नदारद दिखे. सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने भी इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया.

रायसेन को रेलवे लाइन:रायसेन शहर में रेलवे लाइन लाने की बात पर क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि पूर्व विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे स्वर्गीय सुषमा इस प्रस्ताव पर काम किया था और वह काम अभी भी चल रहा है. जल्द ही रायसेन शहर में रेलवे लाइन लाई जाएगी, पर अभी इसका निश्चित समय बताना संभव नहीं है. क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव पत्रकारों के सवाल देखने से बचते हुए नजर आए. बगल में बैठे हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रोग्राम चौधरी के समझाने पर सांसद रमाकांत भार्गव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

Also Read

स्वास्थ सुविधाओं पर बोले चौधरी: आयुष्मान कार्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने कहा कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर कोई व्यक्ति विशेष या संस्था इस तरह का काम कर रही है तो आप उसे मेरे सामने लेकर आए मैं उस पर यथा उचित कार्रवाई करूंगा. मनरेगा में भ्रष्टाचार पर स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात की. चौधरी ने प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर इजाफा हुआ है. गरीबों को बेहतर जीवन यापन करने के लिए सरकार सुविधाएं मुहैया करा रही है. बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना का भी शुभारंभ किया है. जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन ना होने के सवाल को नकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ सुविधाओं की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details