रायसेन। सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के सलामतपुर में प्रस्तावित परिसर की जमीन पर पीपल के पौधे लगाए गए. विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी ने विश्वविद्यालय की प्रस्तावित जमीन पर 100 से ज्यादा पौधे लगाये. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने और तीन साल उसकी देखरेख का संकल्प लिया.
विश्वविद्यालय में उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक कृपाल सिंह वर्मा ने बताया कि बड़े पैमाने पर लोग पेड़ लगा रहे हैं और प्रकृति को लेकर जागरूक भी हुए हैं. लेकिन पेड़ लगाए जाने के बाद वे उसे भूल जाते हैं. जबकि तीन साल की देख-भाल के बाद ही पेड़ को कोई देखरेख की आवश्यकता नहीं होती.