मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधार कार्ड के लिए लोगों ने जिले के एक मात्र सेंटर के बाहर डाला डेरा - आधार के लिए परेशान लोग

आधार कार्ड के लिए लोगों को जिले की एक मात्र बैंक के बाहर मध्यरात्रि में ही डेला डालना पड़ रहा है. आधार कार्ड के लिए आए लोगों के मुताबिक आधार के बिना कुछ भी काम नहीं हो पाते हैं.

रायसेन

By

Published : Jun 30, 2019, 5:44 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:15 AM IST

रायसेन। भले ही देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कहा हो कि आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, लेकिन सरकार को न्यायालय की इस टिप्पणी से कोई सरोकार नहीं है. आज भी सरकारी कार्यों और स्कूलों में आधार के बिना बच्चों के एडमिशन नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण लोगों को आधार बनवाने के लिए बैंकों के बाहर भी डेरा डालना पड़ रहा है.

आधार के लिए डेरा डाले लोग

रायसेन जिले में आधार कार्ड बनवाने के लिए सिंडिकेट बैंक को अधिकार दिए हैं. सिंडीकेट बैंक में आधार कार्ड बनाए और सुधारे जाते हैं, लेकिन बैंक में केवल 1 दिन में 25 आधार कार्ड को बनाए या सुधारे जाते हैं. जिसके लिए मात्र 25 टोकन बांटे जाते हैं. आलम यह है कि लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए रात 8 बजे से बैंक के बाहर डेरा डाले हुए हैं.

बता दें कि आधार कार्ड बनाने और उनमें सुधार के लिए सरकार ने प्राइवेट किओस्क सेंटर बनाए थे, जिन्हे अब बंद कर दिए गए हैं. जिसके कारण लोगों को आधार के लिए जिले में एक मात्र आधार सेंटर सिंडिकेट बैंक के भारोसे नहीं रहना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details