मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RAISEN : गड्ढों में तब्दील सिलवानी की सड़कें, लोग हो रहे परेशान, नींद में प्रशासन

रायसेन के सिलवानी नगर में सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चली है. यहां सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं. जिससे पैदल गुजरने वालों का निकला दूभर हो गया है. लाखों रुपए पानी की तरह बहाने वाली नगर परिषद इन सड़कों के मरम्मत कार्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.जिससे लोगों में निराशा है.

Silvani roads turned into potholes
गड्ढों में तब्दील सिलवानीकी सड़कें

By

Published : Jun 17, 2021, 10:09 PM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी में हर गली में सड़क और नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इसके चलते यहां के नागरिक परेशान हो रहे हैं. नगर परिषद हर साल सड़कों, नालियों के निर्माण और नगर विकास के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह बहा रहा है. बावजूद इसके सड़कों पर बने गड्ढे, क्षतिग्रस्त नालियां नगर परिषद की मनमानी को उजागर कर रही हैं. नगर के 15 वार्डों में सालों पहले बनी सड़कें और नालियां क्षतिग्रस्त होकर मरम्मत या नई सड़क बनने की बाट जोह रही हैं. लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बुरहानपुर-अंकलेश्वर सड़क बदहाल, वाहन चालक परेशान

नगर की सड़कें खस्ताहाल

जुलूस मार्ग, पुराने बस स्टैण्ड से बुधवारा बाजार, होली चौक से पड़ान मोहल्ला, गांधी चौराहे से मदरसा रोड़, महावीर कॉलोनी की सड़क, नालियां, बुधवारा बाजार से बावड़ी मोहल्ला, शनिचरा मोहल्ला से अस्पताल रोड, राय कॉलोनी, वार्ड नंबर 14 सरस्वती नगर के साथ ही नगर की हर गली और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे हुए है.जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details