रायसेन। प्रधानमंत्री जनधन खातों में 500 रुपए की राशि डलने की सूचना के बाद अचानक बैंकों में भीड़ बढ़ गई है. कोरोना महामारी को लोग गंभीर नहीं है हर व्यक्ति सिर्फ जनधन योजना के तहत खाते में आई 500 रुपए निकालने की जल्दी में है और बिना मास्क ही बैंक पहुंच रहा है.
रायसेन : जनधन खाताधारकों में फैलाई गई अफवाह , लोगों का बैंकों के बाहर लगा हुजूम
रायसेन में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री जनधन खातों से 500 रुपए की राशि निकालने बैंक पहुंच रहे हैं.
बैंकों में बढ़ी भीड़
दरअसल कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि यदि जनधन योजना के तहत जमा की गई 500 रुपए की राशि नहीं निकाली तो यह वापिस चली जायेगी. इसी अफवाह के बाद बैंकों में अचानक भीड़ बढ़ गई और लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं प्रशासन के आला अफसर जनधन योजना की 500 रुपए की राशि नहीं निकाली तो यह वापिस चली जाने की अफवाह को गलत बता रहे हैं और नागरिकों से इस भ्रामक अफवाह पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं.