रायसेन। दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और यूरोपीय देश हैं. वहीं इसके अलावा भारत में भी कोरोना वायरस की मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए 3 मई तक देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की है. लेकिन रायसेन में लोगों की लाइन को देखकर लगता नहीं है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं.
रायसेन : बैंकों के बाहर पैसे लेने वाले हितग्राही भूले सोशल डिस्टेंसिंग - People forget to follow social distancing
रायसेन में प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता धारकों के खातों में केन्द्र सरकार ने 500-500 रूपए की राशि डाली है. उस राशि को लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. यह रायसेन शहरी क्षेत्र की बैंक एवं कियोस्क सेंटरों पर काफी संख्या में भीड़ होने की वजह से प्रशासन भीड़ को संभाल नहीं सका.
दरअसल जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री जनधन योजना खाताधारकों के खातों में केन्द्र सरकार ने 500-500 रूपए की राशि डाली है. उस राशि को लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. यह रायसेन शहरी क्षेत्र की बैंक एवं कियोस्क सेंटरों पर काफी संख्या में भीड़ होने की वजह से प्रशासन भीड़ को संभाल नहीं सका.
मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर उमा शंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला ने कियोस्क सेंटर और बैंक पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का निदेवन किया.