रायसेन। सिलवानी जनपद के सियरमउ ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष अमित शुक्ला, सरपंच विक्रम शाह, राकेश खरे, सचिव रमेश शाह और सदस्यों ने मिलकर पुलिस विभाग के अधिकारियों और पंचायत कर्मियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
ग्राम रक्षा समिति के लोगों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का किया सम्मान - corona virus
रायसेन में सियरमउ ग्राम रक्षा समिति ने पुलिस विभाग के अधिकारियों और पंचायत कर्मियों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया.
![ग्राम रक्षा समिति के लोगों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का किया सम्मान honored employees on duty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6947758-506-6947758-1587893766789.jpg)
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का किया सम्मान
मास्क और सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए, सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं पंचायतकर्मियों का फूल मालाएं पहनाकर, मास्क, ग्लव्स एवं ड्राई फ्रूट्स बांटकर तालियों से स्वागत किया. सभी उपस्थित कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए नास्ता, चाय और जलपान की व्यवस्था कराई. पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी लोग इस वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचने एवं बचाने के लिए सदैव आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे.