मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध, लोगों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - छात्रावास भवन

रायसेन के सांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये जाने पर लोगों ने विरोध जताया है. साथ ही यहां से इस सेंटर को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

People in Raisen oppose building quarantine center in Sanchi
क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध

By

Published : Apr 30, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:29 PM IST

रायसेन। जिले के सांची में अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा के सचिव राजबहादुर सिंह राणा के नेतृत्व में नगर वासियों ने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुनील प्रभास को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि ये एक बौद्ध स्थली है ये शहर शांति का टापू है. इस नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पैर नहीं पसारे हैं. जबकि रायसेन में कई संक्रमित पाये जा चुके हैं. यहां संक्रमित व्यक्तियों को लाकर रखने से संक्रमण फैलने के डर से शहर वासियों में भय का वातावरण बन गया है. इस खतरे को देखते हुए लोगों ने मांग की है की क्वॉरेंटाइन सेंटर यहां ना बनाया जाए.

सांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध

रायसेन के पास अल्ली में भी 9 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए हैं और कई लोगों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. सांची में हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में छात्रावास भवन को सेंटर बनाकर रखा गया है. जिससे वहां के लोग भयभीत हैं. इस सेंटर को हटाकर सांची से बाहर रखने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा.

जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक शहर में भी प्रशासन ने छात्रावास भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित किया है. वहीं मंगलवार को ही उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी को भी इस गंभीर समस्या से अवगत कराया. तब उन्होंने भी एसडीएम से चर्चा की.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details