मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन लेने जा रहे ग्रामीण, ट्रैक्टर पलटने से हुए घायल - patha news

रायसेन जिले के सिलवानी में ट्रैक्टर से जा रहे ग्रामीण हादसे में घायल हो गए. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Villagers injured due to tractor overturning
ट्रैक्टर पलटने से हुए घायल ग्रामीण

By

Published : Jul 20, 2020, 5:44 PM IST

रायसेन।जिले के सिलवानी में उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने पठा गांव जा रहे ग्रामीण ट्रैक्टर पलटने से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दरअसल मनकापुर के टपरिया मोहल्ला से पूरन, नेतराम, भगवान सिंह और 12 वर्षीय अंजना कुमारी ट्रैक्टर से पठा गांव की सरकारी राशन दुकान पर राशन सामग्री लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में अचानक मनकापुर गांव के पास बने प्लांटेशन के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें सवार सभी ट्रैक्टर के नीचे दब गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details