रायसेन: भारी बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, जन- जीवन हुआ अस्त- व्यस्त - 11 सौ मिली मीटर
रायसेन में हुई भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने तहसीलदार को भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
भारी बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी
रायसेन। जिले में हुई भारी बारिश के चलते निचले क्षेत्रों में दो फीट से अधिक पानी जमा हो गया है. लोगों के घरों में पानी भर जाने से जन- जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया. घर का सारा सामान पानी में डूब गया.