रायसेन। चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पवित्र माह शुरु हो गया है, फोन के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी. वैसे तो रमजान का महीना आते ही लोगों के चेहरे पर एक रौनक आ जाती है. बाजार में खाने-पीने के खास सामान खरीदे जाते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते सभी पर्व और त्योहार घरों में ही मनाए जा रहे हैं.
सभी मस्जिदों के उलेमाओं ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से घर में ही रहकर पांच वक्त की नमाज पढ़ने तथा तरावीह व इफ्तार करने की अपील की है. इस बार न तो इफ्तार की दावत होगी और न ही मस्जिदों में रोजे की सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी. सिर्फ 5 लोग ही मस्जिदों में नमाज पढ़ेंगे. रोजे रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है.