मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक - नायब तहसीलदार विराट अवस्थी

दीवानगंज पुलिस चौकी में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें नायब तहसीलदार विराट अवस्थी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे.

Peace committee meeting
शांति समिति की मीटिंग आयोजित

By

Published : Aug 17, 2020, 9:37 PM IST

रायसेन। जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति बैठक आयोजित की गई, जो शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक चली. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

कोरोना को लेकर विशेष निर्देश जारी

नायब तहसीलदार विराट अवस्थी ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गणेश चतुर्थी और मोहर्रम घरों में ही रहकर मनाया जाए. भगवान गणेश की प्रतिमा और ताजिये पंडाल में नहीं बैठाए जाएं. इसके अलावा सार्वजनिक रूप से पूजा-पाठ न किया जाए और न ही किसी तरह का जुलूस आदि निकाला जाए.

वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते क्षेत्र की स्थिति अनुकूल नहीं है. इसी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले गणेश उत्सव और मोहर्रम पर्व को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान नायब तहसीलदार विराट अवस्थी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details