रायसेन।सिलवानी के सरकारी उचित मूल्य की दुकान से गरीबों को विक्रय किए जाने वाले गेहूं को उपार्जन केंद्र पर बेचने की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए रात को करीब 11 बजे धनगंवा गांव में बनाए गए गेहूं उपार्जन केंद्र से गेहूं जब्त किए. जब्त किए गेहूं की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है.
ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई, उपार्जन केंद्र से जब्त किया पीडीएस गेहूं - wheat procurement centre dhangawan
रायसेन की सिलवानी तहसील में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए धनगंवा गांव में बनाए गए गेहूं उपार्जन केंद्र से 1 लाख की कीमत का पीडीएस गेहूं जब्त किया है. नान को सैंपल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार हतोडा गांव में स्थित उचित मूल्य की दुकान से एक शख्स गरीबों को दिए जाने वाले गेहूं की कालाबाजारी कर गेहूं उपार्जन केंद्र धनगंवा में बेचने के लिए रात में ले जा रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसडीएम एलके खरे को दी.
जानकारी मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी सहित अधिकारियो को लेकर उपार्जन केंद्र पहुंचे और पीडीएस गेहूं की बोरियों से भरे टैक्टर-ट्रॉली को रात को जब्त कर सिलवानी थाना लेकर आ गए. वहीं एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही सिद्ध हो पाएगा की गेहूं सरकारी है या प्राइवेट.