रायसेन: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. इंदौर से छतरपुर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुल से नीचे जा गिरी यात्री बस, 7 की मौत, 20 घायल - raisen news
रायसेन जिले में एक यात्री बस पुलि के नीचे जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग जख्मी हुए हैं.
हादसा रायसेन रीछन नदी के पुल पर हुआ. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि रात तकरीबन दो बजे बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. पुल से गिरते ही बस आधी पानी में डूब गई. घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की. नदी में बहाव तेज होने के कारण रात को रेस्क्यू में दिक्कत आई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.