रायसेन। सागर से भोपाल जा रही बचकनिया कंपनी की यात्री बस रायसेन के नीमखेड़ा के पास भोपाल से रायसेन आ रहे ट्रक से जा टकराई. जिसमें 6 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है.
यात्री बस की ट्रक से जोरदार भिडंत, 6 घायल - raisen
सागर से भोपाल जा रही बचकनिया कंपनी की यात्री बस रायसेन के नीमखेड़ा के पास भोपाल से रायसेन आ रहे ट्रक से जा टकराई. जिसमें 6 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है.
यात्री बस की ट्रक से जोरदार भिडंत
दरअसल, भोपाल से रायसेन की तरफ जा रहा गैस सिलेंडर का ट्रक तेज रफ्तार से था और जिससे बह यात्री बस में जा टकराया और ट्रक ने आगे चलकर अपना संतुलन खो दिया जिससे पलट गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से भोपाल भेज दिया गया है.
एसडीओपी पुलिस कृष्णपाल सिंह ने बताया कि ट्रक और बस का एक्सीडेंट हुआ है. 6 घायलों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.