मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव के पास पैंगोलिन देख हैरान रह गए लोग, वन विभाग की टीम ने संरक्षण में लिया - raisen news

सिलवानी के जमुनिया में स्टेट हाईवे-44 पर उचहरा गांव के पास फिर से एक पैंगोलिन देखने को मिला, जिसे देख गांव के लोग अचम्भित रह गए. बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर अपने संरक्षण में ले लिया है.

जंगल में मिला पैंगोलिन

By

Published : Nov 2, 2019, 2:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:21 PM IST

रायसेन। सिलवानी-जमुनिया मेन स्टेट हाईवे 44 पर स्थित ग्राम उचहरा जमुनिया में एक बार फिर से पैंगोलिन देखा गया. उसे देख लोग हैरान रह गए. बाद में ग्रामीणों ने इसे पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. जानकार बताते हैं कि यह जानवर बहुत ही दुर्लभ होता है और संरक्षित वन्यजीवों में आता है.

जंगल में मिला पैंगोलिन
लोगों ने पैंगोलिन का जमकर वीडियो भी बनाया. सिलवानी के घने जंगलों में कई तरह के जानवर हैं, जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं. वहीं वन विभाग के लोगों ने इस पैंगोलिन को पकड़कर उसे अपने संरक्षण में ले लिया है. पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का स्तनधारी वन्य जीव है, जो अफ्रीका और एशिया में बहुत पाया जाता है. इसका शरीर खजूर के पेड़ के छिलकों जैसा कठोर और मजबूत शल्क से ढंका रहता है. भारत में इसे वज्रशल्क और चींटीखोर के नाम से भी जाना जाता है.
Last Updated : Nov 2, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details