रायसेन।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जिले की ग्राम पंचायत पीपलखिरिया में पंचायत भवन का निरीक्षण किया. उन्होने एनआरएलएम के महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा की. गैरतगंज में बैठक आयोजित कर महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से भी चर्चा हुई. मंत्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायत पीपलखिरिया में पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे. यह सुनिश्चित किया जाए.
पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायत भवन का किया निरीक्षण - रायसेन में मंत्री सिसोदिया ने किया निरीक्षण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायत पीपलखिरिया में पंचायत भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी ली.
महिला स्व-सहायता समूहों की ली जानकारी
मंत्री सिसोदिया ने महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन महिला सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित कर रहा हैं. महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कार्यों का विस्तार करने की बात कही. जिससे अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा सके. निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने जिले के ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यों के बारे में अवगत कराया.